Saturday, June 23, 2018

Bhaarat Maata: Concept and Relevance भारत माता- अवधारणा व प्रासंगिकता

In the densely connected world, where political science jostles to define various forms of polities and political concepts, as always, the Indians for time immemorial,  have been preserving the essence of “Vasudhaiv Kutumbkam” (The world is one family), in the form of the Mother Goddess “Bhaarat Maa” “भारत माँ”. In the world torn apart by war and misery, such a philosophical polity may direct the humanity to peace and prosperity. With the aim of the same, I am trying my bit to spread the idea while alarming Indians not to lose their spiritual heritage rather try preserve and enhance it while sharing it with everyone else.
संघनित जुड़े हुए संसार में, जहाँ राजनीती-शास्त्र भाँति-भाँति की राजनीतियों एवं राजनैतिक अवधारणाओं को परिभाषित करने हेतु संघर्षरत है, वहीं सदैव की भाँति भारतवासी अनंतकाल से वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को समाये, भारत माँ को पूजते और सहेजे हुए हैं. कदाचित् हिंसा व दुःख से अटे पड़े इस विश्व को, ऐसे राजनैतिक दर्शन की अवधारणा, शान्ति और समृद्धि की ओर ले जाये, और साथ ही साथ, चेताते हुए निवेदन कि भारतवासी भी अपनी आध्यात्मिक सम्पदा को सहेजें एवं उसका आगे विकास कर अन्यों के साथ भी साझा करें, ऐसे विश्वास को लेकर, यह चलचित्र मेरा सूक्ष्म प्रयास है.

0 comments: