Friday, January 23, 2009

Select articles about LK Advani from various sources

श्री लालकृष्ण आडवाणी को NDTV द्वारा ''लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड''

वे जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और उन्हें स्पष्ट विचार व्यक्त करने, तथ्यों पर आधारित वक्तव्य देने और समय की गहरी समझ रखने वाले नेता के रूप में जाना जाता है। भारतीय जनता पार्टी को भारतीय राजनीति में एक दुर्र्जेय शक्ति बनाने का श्रेय भी श्री आडवाणी को जाता है। वे हमेशा आतंकवाद-विरोधी कानून बनाए जाने के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1977-79 में सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्रेस पर लगी सेंसरशिप को हटाया और प्रेस विरोधी कानून को निरस्त किया था। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें वर्ष 2009 के आम चुनावों में पार्टी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।''

[Image: advani-ji-introduction-in-urdu-%28for-net%29_01.png]

0 comments: